कोरोना संक्रमित लोगों को लेने गयी एम्बुलेंस हुई बीमार

Patrika 2020-07-12

Views 85

मथुरा । सूबे की योगी सरकार भले ही कोरोना महामारी से लड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही हो लेकिन स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा होता है । कोरोना संक्रमित मरीजों को लेने गई एंबुलेंस खुद ही बीमार हो गई और स्थानीय लोगों के द्वारा घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद एंबुलेंस को धक्का देकर चालू कराया गया ।


प्रदेश सरकार के द्वारा लाॅक डाउन की घोषणा की गयी हो लेकिन कोरोना संक्रमितों को ले जाने वाली एंबुलेंस ही लोगों के सहारे चलने लगी है ।
बता दें कि प्रदेश की योगी सरकार द्वारा कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर देर रात्रि से लाॅक डाउन की घोषणा कर दी थी । गोवर्धन के कस्बा अडींग में चार कोरोना संक्रमितों की सूचना से हड़कंप मच गया तो वहीं स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस कोरोना संक्रमित मरीजों को लेने के लिए पहुँची । सीएससी गोवर्धन से एम्बुलेंस कुछ अलग ही अंदाज में नजर आई । जैसे ही चारों संक्रमित युवकों को एंबूलेंस बिठाया तो वही पुलिस भीड़ को हटाने लगी । लेकिन कुछ देर बाद स्वास्थ्य विभाग की पोल खुल गई । स्थानीय लोगों को यह उम्मीद थी कि सभी संक्रमित युवकों को लेकर एंबुलेंस जल्द से जल्द यहां से जाएगी लेकिन एंबुलेंस बीच रास्ते पर ही खड़ी हो गई । लाख कोशिशों के बावजूद भी एंबुलेंस स्टार्ट नहीं हुई तभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से एंबुलेंस में धक्का लगाने की अपील की और कोई भी स्थानीय व्यक्ति एंबुलेंस में धक्का लगाने को तैयार नहीं था । स्थानीय लोगों को यह डर सता रहा था कि कहीं वह भी संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने के कारण संक्रमित ना हो जाए और एंबुलेंस में धक्का देने से ही खिंचा रहे थे काफी मिन्नतें करने के बाद स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस में धक्का दिया और तब जाकर एंबुलेंस स्टार्ट हुई और डॉक्टरों ने राहत की सांस ली ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS