इंदौर के रेसीडेंसी कोठी में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इंदौर में वर्तमान में बढ़ रहे कोरोना के प्रकरणों की समीक्षा की गई। कारणों और रोकथाम के उपायों पर विचार किया गया। बैठक में सांसद शंकर लालवानी, संभागायुक्त डॉक्टर पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह, डॉक्टर निशांत खरे और मेडिकल कॉलेज तथा स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर उपस्थित थे। इसके बाद कलेक्टर मनीष सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना मरीजों की संख्या शहर में बड़ी है, क्योकिं सर्वे किया जा रहा है। वहीं कुछ नए मरीज मिल रहे हैं। जिस पर क्या कदम उठाए जाए, इस पर बातचीत की गई। सभी का कहना था कि लोगों का मूवमेंट कम होना चाहिए। नियमों का उल्लंघन हो रहा है, जिस पर कार्रवाई की जरुरत है। इसी के साथ सासंद शंकर लालवानी ने भी मीडिया से बातचीत में बताया कि शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी संक्रमण फैला है। इस पर ही बातचीत की गई। साथ ही लालवानी ने फिर दोहराया कि लापरवाहियां बढ़ी है, फिर से लॉकडाउन की ओर शहर को जाना पड़ सकता है।