CPL 2020 : Caribbean Premier League starts from August 18 in Trinidad and Tobago | वनइंडिया हिंदी

Views 2

The 2020 edition of the Caribbean Premier League (CPL 2020) will take place in Trinidad and Tobago between August 18 and September 10. The CPL will have a full season and will feature overseas and Caribbean players with the likes of Rashid Khan, Chris Lynn, Carlos Brathwaite, Dwayne Bravo, Alex Hales and Kieron Pollard all set to take part, a statement on the tournament website said. The matches will be played behind closed doors with COVID-19 guidelines in place for the teams and officials.

कोरोना वायरस महामारी के बीच एक बार फिर इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरूआत हुई है और पहला टेस्ट इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा है. अब मुख्य टी20 लीग्स में से एक कैरेबियन प्रीमियर लीग का आयोजन होने वाला है. इसे मार्च में ककोरोना वायरस के कारण रद्द कर दिया गया था. 18 अगस्त से 20 सितंबर तक सीपीएल का आयोजन त्रिनिदाद एंड टोबैगो में होगा. कोविड -19 के बाद ये पहली टी20 लीग होगी, जिसका आयोजन होने जा रहा है. क्रिकेट के लिए और क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आ रही है. इधर, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भी तीन मैचों की टी20 और टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इसके अलावा तीन मैचों की वनडे सीरीज का भी ऐलान हुआ है. जोकि आयरलैंड के साथ इंग्लैंड की टीम खेलेगी.

#CPL2020 #CPL #Cricket

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS