बलरामपुर—दो दिनो से रुक रुक कर हो रही बारिश के बाद बलरामपुर में उफनाये पहाडी नालो ने तबाही मचाना शुरु कर दिया है।राप्ती नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है और नदी का जलस्तर चेतवानी बिंदु को पर चुका है।नेपाल की पहाडियों पर हो रही लगातार बारिश से आधा दर्जन से अधिक पहाडी नाले उफान पर है।
बता दे कि लगातार हो रही बारिश और पहाडी नालो की उफान से बलरामपुर के मैदानी इलाके में बाढ ने दस्तक दे दी है। 100 से अधिक गाँव बाढ के पानी से घिर गये है। राप्ती नदी का जलस्तर भी चेतावनी बिन्दु पारकर खतरे के निशान की ओर बढ रहा है। हर्रैया सतघरवा, तुलसीपुर, गैंसडी, सदर और श्रीदत्तगंज विकासखण्डो के कई गाँव को बाढ ने अपनी चपेट मेंले लिया है। फसले डूब गयी है और सडको पर पानी आ गया है। जिला मुख्यालय से ललिया और गौरा चौराहा से तुलसीपुर मार्ग पर पानी बहने लगा है। निचले इलाके के गाँवों के लोग अब पलायन करने की तैयारी कर रहे है। मवेशियों को गाँवो से बाहर सडको और ऊँचे स्थानो पर ले जाया जा रहा है।
#Balrampur #Badh #BehalLog