US President Donald Trump is working on building a merit-based immigration system. This was informed by the White House in a statement. The White House statement came after an interview with US President Trump on a TV channel He had mentioned bringing an executive order regarding immigration ... Trump had also said in his interview that Deferred Action for Childhood Arrivals would also be included.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मेरिट बेस्ड इमिग्रेशन सिस्टम बनाने पर काम कर रहे हैं।व्हाइट हाउस द्वारा एक बयान जारी करके यह जानकारी दी गई..व्हाइट हाउस का ये बयान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू के बाद आया है जिसमें उन्होंने इमिग्रेशन को लेकर एग्जीक्यूटिव ऑर्डर लाने का जिक्र किया था..ट्रंप ने अपने इंटरव्यू में ये भी कहा था कि डेफर्ड एक्शन फॉर चाइल्डहुड अराइवल्स को भी शामिल किया जाएगा.
#America #DonaldTrump