With the first Test match being played between England and the West Indies at Southampton, the ICC has tried to make the test match with a new rule in which players must follow social distancing in order to celebrate, but during the Test match the bowler And Fielder has forgotten social distancing and is seen celebrating the fall of wickets as before.
साउथम्पटन में इंग्लैंड और वेस्टंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है, आईसीसी ने नए नियम के साथ टेस्ट मैच को कराने की कोशिश की है जिसमें खिलाड़ियों को जश्न मनानें के क्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा, लेकिन टेस्ट मैच के दौरान गेंदबाज और फील्डर सोशल डिस्टेंसिंग को भूल गए हैं और पहले की ही तरह विकेट गिरने पर जश्न मनाते नजर आए हैं।
#ENGvsWI #1stTest #SocialDistancing