श्रावस्ती. सिरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बह रहे पहाड़ी नाले में डूबने से दो चचेरी बहनो की मौत हो गई। वहीं घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है। परिजनों की सूचना पर पहुंची सिरसिया पुलिस ने शव को नाले से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है गांव के एक व्यक्ति के खेत मे धान की रोपाई करने गई थी दोनों चचेरी बहने। वहां से आते वक्त नाला पार करने के दौरान ये हादसा हो गया। घटना की सूचना के बाद अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दूबे ने भी घटना स्थल का जायजा लिया।
श्रावस्ती जिले के सिरसिया थाना क्षेत्र के जमुनी गांव के मजरा दुरदुरपुर के पास बह रहे पहाड़ी नाले में डूबने से शुक्रवार को दो चचेरी बहनों की मौत हो गई। बताया जाता है कि दोनों चचेरी बहने गांव के एक व्यक्ति के खेत में धान की रोपाई करने गई थी। जहां से वापस आते समय पहाड़ी नाले को पार करते वक्त बहाव तेज होने के कारण ये हादसा हो गया और दोनो चचेरी बहनें सीतापति (11 वर्ष) पुत्री बालक राम और पूनम (10 वर्ष) पुत्री राजा राम नाले में डूब गईं। जिससे दोनों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शव को पहाड़ी नाले से बाहर निकलवाया। वहीं घटना के बाद से दोनों चचेरी बहनो के परिवार में मातम का माहौल है। घटना की सूचना के बाद अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दूबे ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है।