जोधपुर. जोधपुर के सांसद एवं केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत आज शनिवार को सुबह सम्पर्क क्रान्ति से जोधपुर पहुंचे। जोधपुर प्रवास के दौरान मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने जोधपुर सर्किट हाउस में आमजन से मुलाकात की। मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सर्किट हाउस में जोधपुर संसदीय क्षेत्र से आए गणमान्य लोगों से मुलाकात की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।