ललितपुर। जनपद में अब कोरोना वायरस से पहले वाला संक्रमण का दायरा तेजी से बढ़ता जा रहा है। जबकि स्वास्थ विभाग ने जनपद में बढ़ रहे कोरोना मरीजों पर गहरी चिंता जाहिर की है। तो वहीं मण्डलायुक्त ने भी जनपद के चिकित्सालयों का दौरा कर महामारी से निपटने के लिए आवाश्यक दिशा निर्देश दिए है। जनपद में 4 दिन पूर्व एक्टिव केसों की संख्या 13 थी लेकिन 4 दिन बाद मामले तेजी से बढ़ने के बाद आप एक्टिव केसों की संख्या 39 तक पहुंच गई है जो एक चिंतनीय विषय है। विगत दिवस 10 जुलाई को एक ही दिन में एक साथ 11 केस सामने आए है । जिनमें से शहर के जाने-माने आर्थोपेडिक डॉक्टर निर्मल जैन व एक कोर्ट कर्मचारी तालाबपुरा निवासी अरविंद साहू पुत्र कृष्ण लाल साहू तथा जखौरा सीएचसी मैं तैनात एक लैब टेक्नीशियन तालबेहट निवासी कपिल और महरौनी की एक एएनएम महरौनी के ग्राम मिदरवाह निवासी निर्मला जांच के दौरान कोरोना पांजिटिव पाई गई। इसके साथ ही एक ही परिवार की दो सगी बहनों शामिल है। बताते चलें कि जो आर्थोपेडिक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव बताए गए हैं वह पूर्व में मिले दंपत्ति डॉक्टर राजीव जैन के पिता है। हालांकि जिले तेजी से बढ़ रहे मामलों पर जिला प्रशासन के साथ साथ स्वास्थ विभाग ने भी गहरी चिंता जताई है। बढ़ते मामलों में जिला प्रशासन ने आनन-फानन में अधिकारियों की बैठक बुलाई । इस बैठक में जिला अधिकारी योगेश कुमार शुक्ला अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार मिश्रा उप जिलाधिकारी गजल भारद्वाज के साथ मंडलायुक्त झाँसी सुभाष चंद शर्मा भी शामिल हुए। जिन्होंने बैठक के बाद ललितपुर के जिला चिकित्सालय समेत सरकारी अस्पतालों का दौरा किया और वहां पर आप व्यवस्थाएं पाए जाने पर जिला चिकित्सालय के सीएमएस डाक्टर वासवानी को कड़ी फटकार लगाई तथा महामारी से निपटने के लिए उचित दिशा निर्देश भी दिए। जनपद में बढ़ते मामलों को देख जिला प्रशासन के साथ सहज स्वास्थ्य विभाग ने कड़ी चिंता जाहिर की और सरकार के साथ 2 दिन की संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया। जिसके अनुसार आज शनिवार से सोमवार तक समूचे जनपद में संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा सिर्फ अति आवाश्यक सेवाएं जैसे दूध सब्जी और किराना आदि की दुकानें सीमित समय के लिए खुलेंगे जहां दुकानदारों के साथ साथ आने बाले ग्राहकों को सोशल डिस्टेंस पालन करने और कराने की कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं। लॉक डाउन का उद्देश्य यह है कि जो तेजी के साथ मामले बढ़ रहे है उन्हें बढ़ने से रोका जा सके । कोरोनावायरस से फैलने वाले संक्रमण की चेन तोड़ना बहुत जरूरी है नहीं तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।