WATCH
जन्म- 19 मार्च, 1939, दतिया, मध्य प्रदेश; मृत्यु- 8 जुलाई, 2020, मुम्बई, महाराष्ट्र) भारतीय सिनेमा के मशहूर हास्य अभिनेता थे। उन्होंने अपने हास्य अभिनय से दर्शकों में काफ़ी लोकप्रियता हासिल की। उन्होंने अपने कॅरियर की शुरुआत बाल कलाकार के रूप में फ़िल्म 'अफसाना' से की थी। जगदीप ने 400 से अधिक फ़िल्मों काम किया। उन्हें लोग उनके वास्तविक नाम से न जानकर 'जगदीप' नाम से जानते हैं। वे साल 1975 में आई मशहूर फिल्म 'शोले' में 'सूरमा भोपाली' के किरदार से काफी चर्चा बटोरने में कामयाब रहे थे।
Veteran Actor Jagdeep Lifestyle ,Income, House, Death, Cars, Family, Biography & Net Worth 2020
Like~
Comment~
#lifestyle #jagdeep #ripjagdeep