गोरखपुर का इनामी हिस्ट्रीशीटर बहराइच में ढेर

Patrika 2020-07-10

Views 170

₹50000 का इनामी बदमाश पन्ना यादव पुत्र समई यादव निवासी मंगलपुर थाना गुलरिया जनपद गोरखपुर, बीती रात बहराइच के थाना हरदी क्षेत्र में अहिरन पुरवा मौजा गलकारा में एसटीएफ एवं हरदी पुलिस के संयुक्त मुठभेड़ में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ चलाई गई गोली से गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे वास्ते उपचार PHC से जिला चिकित्सालय रिफर किया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई। उल्लेखनीय है कि उक्त अपराधी के विरुद्ध गोरखपुर, महाराजगंज बाराबंकी,लखीमपुर खीरी, एवं आजमगढ़ में 3 दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत थे। यह पूर्व में गोरखपुर जेल के जेलर के साथ मारपीट भी किया था एवं गोरखपुर जेल से भाग भी चुका था। मुठभेड़ के दौरान देशी राइफल 315 बोर, एक बंदूक देसी 12 बोर, देसी पिस्टल एवं तमंचा भी बरामद किया गया है। मौके पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है। कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS