Team India|Sunil Gavaskar|71th Birthday|Sunny|Little Master|International Cricket|Records|Kapil Dev|World Cup|
Team India के महान बल्लेबाज Sunil Gavaskar का आज 71th Birthday है. क्रिकेट जगत में Sunny और Little Master के नाम से पहचान रखने वाले गावस्कर का जन्म आज ही के दिन यानि 10 जुलाई, 1949 को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में हुआ था. 70 के दशक में भारत के लिए International Cricket की शुरुआत करने वाले सुनील गावस्कर ने एक बल्लेबाज के तौर पर कई जादूई Records अपने नाम किए. सनी गावस्कर साल 1983 में Kapil Dev की कप्तानी में World Cup जीतने वाली भारतीय टीम का अहम हिस्सा भी था. गावस्कर के जन्मदिन के इस खास मौके पर आज हम आपको उनके क्रिकेट करियर के आंकड़े बताने जा रहे हैं.
#TeamIndia #SunilGavaskar #71thBirthday