Katrina Kaif is known in Bollywood for her perfect figure. Katrina does not miss this perfect figure from workouts and gym shows. That is why, from the party to the award function, there are often spots in bodycon dressage. By the way, Miss Kaif looks amazing in Indian wear too and her choice is quite amazing but when it comes to western outfits, there is no answer to her in-bodycon dress look.
कटरीना कैफ अपनी परफेक्ट फिगर के लिए बॉलीवुड में जानी जाती है। वर्कआउट और जिम से पाई इस परफेक्ट फिगर को कटरीना शो ऑफ करने से भी नहीं चूकती हैं। तभी तो पार्टी से लेकर अवॉर्ड फंक्शन तक में अक्सर ही बॉडीकॉन ड्रेसेज में स्पॉट हो जाती हैं। वैसे तो मिस कैफ इंडियन वियर में भी कमाल दिखती हैं और उनकी च्वॉइस भी काफी लाजवाब होती है लेकिन बात जब वेस्टर्न आउटिफट की आती है तो उनकी इन बॉडीकॉन ड्रेस लुक का कोई जवाब नही है।
#Katrinakaif #style #Dress