बाराबंकी में दो बैगों में भरी महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। महिला की लाश दो बैगों में टुकड़ों में भरी खेत में मिली है। पुलिस मृतक महिला की शिनाख्त में जुटी है। हालांकि महिला का अभी तक नहीं मिला कोई सुराग नहीं लग सका है। यह वारदात नगर कोतवाली क्षेत्र में केवाड़ी गांव के पास से गुजरे नेशनल हाईवे के फुटपाथ की है। मौके पर एसपी समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद हैं और मामले की जांच के लिए एसपी ने टीम गठित कर दी है। जानकारी के मुताबिक एक महिला रास्ते से गुजर रही थी, तभी रास्ते से उसे कुछ बदबू आई। जिसपर उसने घरवालों को जानकारी दी। बैग में महिला की लाश देखकर सभी के होश उड़ गए और इस वारदात की जानकारी पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर एसपी समेत पुलिस के तमाम आला अधिकारी पहुंचे और तहकीकात शुरू की।