शाजापुर जिले में अच्छी बारिश के लिए गवली समाज के द्वारा देव स्थान पर पूजा अर्चना की गई। भोग लगाया गया और प्रार्थना की गई कि अच्छी बारिश हो, ताकि फसल अच्छी हो जनकल्याण हो और गर्मी के दिनों में जल संकट ना हो। आयोजन झिन स्तिथ देव स्थान पर हुआ।