The Special Task Force (STF) of Uttar Pradesh Police said that gangster Vikas Dubey was killed in an 'encounter' on Friday morning after 'he tried to escape' and was shot by the police. The encounter expectedly drew a flurry of reactions. While some said that Dubey got what he deserved, given his long list of crimes and last week's ambush that killed eight UP policemen, others called the encounter a failure on part of UP Police hindering the process of justice that was due for Dubey in a court of law. Read on who said what. Know the Love Story of Vikas Dubey and his wife Richa.
कानपुर के बिकरु में 8 पुलिसवालों की हत्या करने वाला विकास दुबे शुक्रवार सुबह पुलिस की गोली से मारा गया। गुरुवार को उसे मप्र के उज्जैन से गिरफ्तार किया गया था। 2 जुलाई को कानपुर शूटआउट का मामला सामने आने के बाद विकास की कई कहानियां सामने आई थीं। विकास ने मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के बुढ़ार कस्बे की रिचा निगम उर्फ सोनू से करीब 20 साल पहले कानपुर में लव मैरिज की थी। इस शादी से रिचा के पिता और घरवाले खिलाफ थे। उनके विरोध करने पर विकास ने गन पॉइंट पर ले लिया था । विकास के साले ज्ञानेंद्र ने पुलिस को बताया था कि वे और विकास 25 साल पहले अच्छे दोस्त थे। दो आपराधिक केसों में उसका विकास के साथ नाम आने के बाद वह कानपुर से बुढ़ार आ गया। यहीं पर अपना कारोबार कर रहा था। करीब 20 साल पहले विकास ने उसकी बहन रिचा निगम से लवमैरिज की थी। इसके बाद उसका विकास और रिचा से कोई संबंध नहीं था। 10-15 साल से विकास से बात भी नहीं हुई थी। ज्ञानेंद्र का कहना है कि विकास ने उसके कानपुर स्थित मकान पर कब्जा कर लिया था। बड़ी मुश्किल से वह फिर से कब्जा कर पाया है।
#VikasDubeyLoveStory #VikasDubeyRichaLoveMarriage #VikasDubeyWife