China's People's Liberation Army (PLA) on Thursday completed moving back its troops from the face-off sites in Gogra and Hot Springs in eastern Ladakh in line with the understanding reached with the Indian Army, and the two sides are set to hold high-level military talks to further de-escalate tension in the region, people familiar with the development said.
भारत और चीन के बीच LAC पर तनाव धीरे-धीरे कम हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गालवान घाटी, हॉट स्प्रिंग एरिया और गोगरा में चीनी सैनिक पीछे हटी है. इन तीनों क्षेत्रों में प्रारंभिक डिस्एंगेजमेंट का काम पूरा हो गया है. पैंगोंग त्सो में भी चीन अपनी सेना की संख्या में कमी कर रहा है. हालांकि सेना ने इस बात पर पैनी नजर बनाकर रखी है कि चीन कब तक और किस प्रकार पीछे हटता है? बताया जा रहा है कि गोगरा पोस्ट, हॉट स्प्रिंग्स और लद्दाख में बफर जोन तैयार किए जा रहे हैं।
#IndiaChinaTension #IndiaChinaDispute #Ladakh