Five children died of drowning during a bath after cremation in Phulwaria ward number two of Chakia Nagar Panchayat in East Champaran. It also includes an 18-year-old youth Deepak. The bodies have been taken out with the help of NDRF, who are being brought to Motihari Sadar Hospital for post mortem.
पूर्वी चंपारण की चकिया नगर पंचायत के फुलवरिया वार्ड नंबर दो में दाह संस्कार के बाद नहाने के दौरान पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गयी. इसमें एक 18 वर्षीय युवक दीपक भी शामिल हैं. एनडीआरएफ की मदद से शवों को बाहर निकाला गया है, जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल लाया जा रहा है.
#Bihar #Motihari #5ChildrenDeath