वन मंत्री बोले, होगी मामले की जांच
रिपोर्ट आने पर विभाग करेगा कार्रवाई
वन और पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने सवाई माधोपुर के रणथंभौर टाइगर रिजर्व में सीसीएफ के बेटे के बेटे की फ़ोटो वायरल होने के मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उनका कहना है कि इस प्रकरण की जांच की जाएगी। विभाग के अधकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जल्दी ही मामले की पूरी जांच कर रिपोर्ट दे उसके बाद ही विभाग कोई कार्यवाही करेगा। आपको बता दे कि पत्रिका में छपी खबर सीसीएफ के पुत्र पर मेहरबानी शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद वन मंत्री विश्नोई ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
फोटो में रणथम्भौर बाघ परियोजना के मुख्य वन संरक्षक का पुत्र जंगल में सरकारी वाहन में बाघ शावक के बिल्कुल नजदीक वाहन का गेट खोलकर बैठे नजर आ रहे हैं। फोटो कुछ दिन पहले जोन चार में लिया गया बताया जा रहा है जो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस फोटो में सीसीएफ के पुत्र ने एरोहेड के शावक के बिल्कुल नजदीक वाहन खड़ा कर दिया। इतना ही नहीं वह वाहन की ड्राइवर सीट पर वाहन का गेट खोलकर एवं पैर गेट की तरफ करके वह बाघिन के शावक को निहारते नजर आ रहे हैं।