The International Monetary Fund said on Wednesday that India’s Gross Domestic Product will contract by 4.5% in the 2020-’21 financial year, thanks to the lockdown imposed to fight the coronavirus pandemic, PTI reported. This is much lower than the 1.9% positive growth the IMF had forecast in its World Economic Outlook for April.
भारत की विकास दर पर कोरोना वायरस का सबसे बुरा असर होने वाला है. इसके मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष ने भारत की जीडीपी वृद्धि दर 2020 में 1.9 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है. संस्था ने उसने कहा कि कोरोना वायरस महामारी और उसके कारण दुनिया भर में आर्थिक गतिविधियां ठप होने से वैश्विक अर्थव्यवस्था भीषण मंदी की ओर बढ़ रही है. यह 1930 में आयी महामंदी के बाद सबसे बड़ी मंदी है. भारत में आर्थिक वृद्धि का यह स्तर रहता है तो यह 1991 में शुरू उदारीकरण के बाद सबसे कम वृद्धि दर होगी.
#CoronavirusLockdown #GDP #IMF #FinanceMinistry