शाजापुर में आज भीम आर्मी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और अपनी मांगों का ज्ञापन तहसीलदार आकाश शर्मा को सौंपा। तहसीलदार आकाश शर्मा ने कहा कि भीम आर्मी का ज्ञापन आया है उच्च अधिकारियों तक भेजकर उनकी मांगों को पूरी करने के संबंध में कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में भीम आर्मी के मनोहर कटारिया ने कहा कि सरकार आम जनता और गरीबों के विरोध में काम कर रही है, जो कि गलत है। भीम आर्मी की रैली टंकी चौराहा शुरू हुई जो शाजापुर शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई कलेक्टर कार्यालय पहुंची। यहां पर उन्होंने कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार के सामने धरना प्रदर्शन किया, नारेबाजी की और फिर ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर समाज के नेता राधेश्याम मालवीय कांतिलाल डोंगलिया धर्मेंद्र दिलीप सौराष्ट्री सहित अनेक लोग मौजूद रहे।