Weather Forecas: Heavy rains likely to continue in Delhi-UP-Gujarat today, IMD issues warning. India's financial hub may likely witness heavy rains in Mumbai and its neighbouring districts including Thane, Raigad & Palghar today. IMD while issuing a yellow alert has said that due to the active monsoon conditions the entire Konkan coast including Mumbai is experiencing an intense spell of rainfall.
मॉनसून अभी पूरे जोर पर है और इस हफ्ते कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिनों में महाराष्ट्र और गुजरात के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है. विभाग ने इसके मद्दे नजर अलर्ट जारी कर दिया है. मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई जिलों में पिछले तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.
#WeatherForecast #RainfallAlert #Delhi-UP