भारत सरकार ने को 59 चाइनीज ऐप को देश में बैन कर दिया। इसमें टिकटॉक, यूसी ब्राउजर, शेयर इट और अन्य चाइनीज एप शामिल हैं। ये एप आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स के बीच भी पॉपुलर हो गया था। स्टार्स के मेहनत से कमाए लाखों फॉलोअर्स एक ही झटके में खत्म हो गए। शिल्पा शेट्टी टिक टॉक पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली बॉलीवुड स्टार हैं। इस लिस्ट में नेहा कक्कड, रितेश देखमुख, भारती सिंह, उर्वशी रौतेला, दीपिका पादुकोण, सनी लियोनी, अनुपम खेर, शमिता शेट्टी, माधुरी दीक्षित और रवीना टंडन का नाम शामिल है।