सावन के पहले सोमवार को बारिश
बारिश के साथ ही पारा भी उतार पर
कल 4 जिलों में भारी वर्षा की संभावना
प्रदेश में बारिश का दौर शुरू होने के साथ ही पारा अब उतार पर है। सोमवार को सावन के पहले सोमवार पर राजधानी जयपुर सहित कई जिलों अजमेर, श्रीगंगानगर, जोधपुर में हल्की बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावर्ट रिकॉर्ड की गई। बारिश होने से लोगों को उमस और गर्मी से भी राहत मिली है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद श्रीगंगानगर में सोमवार को अलसुबह मौसम का मिजाज बदला और जिलेभर में बारिश हुई। जिससे मौसम सुहावना हो गया और भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत मिली। वहीं अजमेर , जोधपुर और वनस्थली में बारिश ह़ई। अजमेर में 10.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इसी तरह जोधपुर में 6.5 मिमी और वनस्थली में 5.8 मिमी बारिश हुई। बारिश के बाद तापमान में भी तीन से चार डिग्री की गिरावट आई है। राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जबकि सर्वाधिक तापमान चूरू और बीकानेर में 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है।
स्थानीय मौसम विभाग ने 7 जून को प्रदेश के चार जिलों अलवर, भरतपुर, करौली, धौलपुर में एक दो स्थानों पर भारी बरसात की संभावना जताई है। विभाग के मुताबिक बाड़मेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर जिलों में कहीं कहीं पर मेघगर्जन के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है।