An account of the heroic resistance put up by Major Dhan Singh Thapa and his men in face of certain defeat during the 1962 war at Sirijap, west of which lies the site of the stand-off that India and China are currently locked in.
अगर कोई कहता है कि उसे मौत से डर नहीं लगता तो या तो वो झूठ बोल रहा है या तो वो गोरखा जवान है. भारत के फील्ड मार्शल सर मानेक शॉ के इस कथन को सौ फीसदी सच कर दिखाने वाले वीर सपूत का नाम था धन सिंह थापा।. शिमला के वो मेजर थापा जिसने मौत को मात देकर सैकड़ों चीनी सैनिकों को मौके घाट उतार दिया था.
#IndiaChinaTension #IndoChinaWar #1962War