Sooraj Pancholi Denies having any connection with Sushant Singh's EX Manager Disha Salian. Sooraj Pancholi who made his Bollywood debut with Hero opposite Athiya Shetty has found himself into the middle of controversy once again. A post, which went viral on social media linked the actor's name with Sushant Singh and his EX manager Disha Salian's death.
सुशांत सिंह राजपूत ने 34 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ-साथ उनके फैंस को भी झटका लगा है. सुशांत सिंह राजपूत के निधन से पहले उनकी एक्स मैनेजर दिशा सालियान ने भी आत्महत्या कर ली थी. सुशांत और दिशा के निधन के बाद से ही बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली पर भी कई आरोप लगे, साथ ही कहा गया सुशांत सिंह राजपूत और सूरज पंचोली के बीच हाथापाई भी हुई थी.
#SorajPancholi #DishaSalian #SushantSinghSuicide