शाजापुर में 2 और कोरोना मरीजों की पुष्टि सीएमएमचओ डॉक्टर पीवी फुलम्बरीकर एव सिविल सर्जन डॉ शुभम गुप्ता ने की। हालांकि बेरछा निवासी महिला की एंट्री पोर्टल पर दर्ज होना बाकी है। अब तक शाजापुर जिले में कुल कोरोना मरीजो की संख्या 70 हो गई है, बेरछा निवासी पाजेटिव महिला की रिपोर्ट पोर्टल और दर्ज होने के बाद संख्या 71 हो जाएगी, जिले में अब तक 50 लोग ठीक हुए है। और वर्तमान में 18 का मरीज का इलाज जारी है। जिले में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है, आज आई रिपोर्ट में अकोदिया निवासी पुरूष ओर बेरछा निवासी बुजुर्ग महिला की शामिल है।