As the month of Sawan approaches, devotees try to please Mahadev Shankar. Along with Ganga water, there is a law to offer Belpatra on Shivling. It is important to follow certain rules while offering bell leaf to the body and while breaking it.
सावन का महीना आते ही श्रद्धालु महादेव शंकर को प्रसन्न करने की कोशिश में जुट जाते हैं. शिवलिंग पर गंगाजल के साथ-साथ बेलपत्र भी चढ़ाने का विधान है. शिव को बेलपत्र अर्पित करते वक्त और इसे तोड़ते समय कुछ खास नियमों का पालन करना जरूरी होता है.
#Sawan2020 #Puja #Bailpatra