विकास दुबे के लेकर हाइवे पर चेकिंग

Patrika 2020-07-05

Views 7

कानपुर नगर की बीकरू गांव में 8 पुलिस कर्मियों की शहादत के बाद कल से पुलिस ने हाइवे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी होती रही। साथ ही रात में एसपी ने भी चेकिंग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ढुलमुल रवैया

अख्तयार करने वाले पुलिस अफसरों की कड़ी फटकार भी लगाई। यमुना पुल पर एक दरोगा और दो सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई है।
कानपुर नगर के बिकरू गांव में गुरुवार की रात को कुख्यात बदमाश विकास दुबे को पकड़ने पहुंची। पुलिस टीम के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग की गई थी, जिसमें एक सीओ सहित कुल आठ पुलिस कर्मियों की जान चली गई थी। देर रात एसपी श्लोक कुमार ने भी पुलिस की चेकिंग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने। पुलिस अफसरों का ढुलमुल रवैया अख्तयार करने पर फटकार भी लगाई स्थानीय यमुना पुल पर कोतवाली पुलिस की तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है जो 8 घंटे हाईवे पर वाहनों की सघन चेकिंग करेंगे। पुलिस कर्मियों की हत्या के बाद शन्तिर विकास दुबे पुलिस को झांसा देने के लिए उस तरह जा सकता है जहां पुलिस को उम्मीद न हो। वैसे भी रूटीन चेकिंग पहले से चल रही थी लेकिन अब सर्तकता बरती जा रही है। रात्रि को गस्त पर निकलने वाले पुलिस कर्मियों व अफसरों को पूरी तैयारी के साथ निकलने के निर्देश दिए गए है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS