The month of Sawan is dedicated to Lord Shiva. This month Lord Shiva and Mother Parvati are worshiped. The importance of Sawan month is explained in religious texts. Especially Sawan Monday is of special importance. On this day special worship and worship of Lord Shiva and Mother Parvati are performed. According to Hindi Panchang, this time in the month of Sawan is 5 Mondays. The month starts on Monday, July 6. While the closing will be on Monday August 3, on the day of Sawan Purnima. Earlier in 2017, there were 5 Mondays in the month of Sawan. Worshiping Lord Shiva devoutly in this month fulfills all desires. Acharya Ajay Dwivedi ji describes sawan somwar vrat 2020 for 5 monday.
सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है। इस महीने भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-उपासना की जाती है। धार्मिक ग्रंथों में सावन महीने की महत्ता को विस्तार से बताया गया है। खासकर सावन सोमवार का अति विशेष महत्व है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष पूजा-आराधना की जाती है। हिंदी पंचांग के अनुसार, इस बार सावन महीने में 5 सोमवार है। इस महीने की शुरुआत सोमवार 6 जुलाई से हो रही है। जबकि समापन सोमवार 3 अगस्त को सावन पूर्णिमा के दिन होगी। इससे पहले 2017 में सावन महीने में 5 सोमवार पड़ा था। इस महीने में भगवान शिव की श्रद्धापूर्वक पूजन करने से सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। आचार्य अजय द्विवेदी जी से जानें 5 सावन सोमवार से जुड़ी जरूरी बात ।
#Sawan2020 #SawanSomwarVrat2020 #SawanSomvarPujaVidhi