MS Dhoni was in his early 20s and playing for the India A side, he found love in Priyanka Jha. The two were to get married, But tragedy struck Dhoni in his personal life. His girlfriend Priyanka Jha passed away in a tragic accident.
दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान एमएस धोनी की कप्तानी और बल्लेबाजी की दुनिया दीवानी है। हालांकि एक समय ऐसा भी आया था जब धोनी पूरी तरह टूट चुके थे, और लग रहा था उनका करियर भी खत्म हो जाएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं, जी हां आप में से बहुत कम लोगों को धोनी की फर्स्ट लव स्टोरी के के बारे में पता होगा, आज हम आपको धोनी की फर्स्ट लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं।
#MSDhoni #PriyankaJha #MSDhoniGirlfriend