हाथरस -एन एच-93 पर अनियंत्रित होकर पलटी मारुति वैन गाड़ी में लगी भीषण आग। वैन में सवार 3 लोग जिंदा जले। तीनो की हुई दर्दनाक मौत। दुल्हन को विदा कराकर लौटते समय हुआ दर्दनाक हादसा। मारुति वैन की स्टेरिंग फैल होने से अनियंत्रित होकर पलटी गाड़ी में लगी भीषण आग। मारुति वैन में 7 लोग सवार थे, दूल्हा व दुल्हन सहित 4 लोग गंभीर रूप से हुये घायल। इलाज को जिला अस्पताल में भर्ती, दुल्हन को गंभीर हालत में अलीगढ़ मेडिकल किया रेफर। घटना की सूचना पर पुलिस बल के साथ फायरब्रिगेड के कर्मी राहत कार्य मे जुटे। हाथरस के थाना कोतवाली चंदपा क्षेत्र एन एच-93 पर गाँव केवलगढ़ी के पास की घटना।