शामली में कोरोना लगातार पैर पसारता जा रहा है। जिससे स्वास्थ विभाग व प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। शामली जिला अधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि आज दो और पॉजिटिव की सूचना प्राप्त हुई है, जो शामली के काका नगर निवासी हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि उनके एरिया को सैनिटाइजेशन में सीलिंग की कार्यवाही करा दी जाएगी। वह जिलाधिकारी ने बताया कि अब जनपद में टोटल एक्टिव केस की संख्या दो और बढ़कर 35 हो गई है।