पेट्रोल डीजल के दामों पर नियंत्रण और कोरोना महामारी के मद्देनजर ट्रक चालकों को भी बीमा सुरक्षा देने की मांग करते हुए अब इंदौर ट्रक ऑपरेटर एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने अनूठा अभियान शुरू कर दिया है। कोरोना संक्रमण शुरू होने के कुछ समय बाद से ही सुरक्षा बीमा की मांग कर रहे इन लोगों ने सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए अब टोल नाकों पर एक ही समय पर 1 मिनट तक हॉर्न बजाकर अपना विरोध दर्ज करवाना शुरू कर दिया है। 7 जुलाई तक लगातार यह अभियान प्रदेश भर के सभी टोल नाकों पर दोपहर 1 बजे चलाया जाएगा। इंदौर ट्रक ऑपरेटर एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष चंपालाल मुकाती ने बताया कि लंबे समय से मांग के बावजूद ट्रक चालकों के सुरक्षा बीमा को लेकर सरकार की बेरुखी नजर आई है। वही लगातार पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों ने ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की कमर तोड़ दी है, ऐसे में इस पर नियंत्रण आवश्यक है। इसलिए सरकार को जगाने के लिए इस तरह का प्रयास किया जा रहा है।