Lunar Eclipse 5 July 2020: Know Date, Timings and all other Details. India will witness the second lunar eclipse or Chandra Grahan of 2020 on 5th July 2020. It will be a penumbral lunar eclipse. On January 10, the very first lunar eclipse occurred and on June 5 the second lunar eclipse of the year took place.
पिछले महीने ही देशभर में दो ग्रहण देखने को मिले थे. सबसे पहले महीने की शुरुआत में 5 जून को चंद्र ग्रहण और फिर उसके बाद 21 जून को सूर्य ग्रहण. इसके बाद अब एक बार फिर 5 जुलाई को चंद्र ग्रहण लगने वाला है. आपको बता दें 5 जुलाई को गुरु पूर्णिमा भी है और इसी दिन चंद्र ग्रहण भी लगने वाला है. साल का तीसरा चंद्रग्रहण 5 जुलाई को लगने जा रहा है। ये उपछाया चंद्र ग्रहण होगा जो भारत में दिखाई नहीं देगा।
#LunarEclipse2020 #LunarEclipse5July #LunarEclipseDetails