Congress leader in Lok Sabha, Adhir Ranjan Chowdhury, has endorsed Prime Minister Narendra Modi's visit to frontline troops in Leh on Friday but said that the visit should have come earlier to those areas where tensions continue to prevail, apparently hinting at the high altitude Galwan Valley where Indian and Chinese troops had a fatal clash last month.Watch video,
लद्दाख में LAC पर भारत-चीन के बीच पिछले दो महीने से सीमा विवाद चल रहा है. आज सुबह अचानक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेह पहुंचे उनके सीडीएस बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल नरवणे भी उनके साथ मौजूद रहे.इस दौरान पीएम मोदी ने जवानों से बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया. हीं अब विपक्षी दल कांग्रेस का इस मामले में बयान सामने आया है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा पीएम मोदी को ये कदम पहले उठा लेना चाहिए था. देखें वीडियो
#ModiVisitLeh #PMModi #AdhirRanjan