West Indies have officially announced their squad for the Test series against England. The series will mark resumption of international cricket which was suspended in March due to the coronavirus outbreak.The first Test will be played at the Ageas Bowl, starting Wednesday (July 8).
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कोरोना महामारी के बीच दोबारा शुरू हो रहा है, 13 मार्च के बाद से ही इंटरनेशनल क्रिकेट बंद है, अब 8 जुलाई से मेजबान इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है। इस बीच वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है, जो कि इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेगी।
#ENGvsWI #1stTest #WestIndiessquad