पानबिहार। प्रधानमंत्री सड़क योजना में 2014 मैं बना रनाहेडा मार्ग से जुड़ा शंकर पुर जागीर मार्ग जो ठेकेदार द्वारा शुरू से ही रोड निर्माण में लापरवाही कर रोड निर्माण हल्की क्वालिटी का कराया था। जो रोड निर्माण के 1 वर्ष बाद ही उखड़ने लगा जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा भी की गई लेकिन ना ठेकेदार ने ध्यान दिया ना विभागीय अधिकारियों ने। ग्रामीणों का कहना है कि रोड निर्माण के बाद से ही इस मार्ग को देखने कोई नहीं आया। गांव में जहां सीसी रोड निर्माण करना था वहां भी डामर कार्य कर इतिश्री कर ली। ठेकेदार द्वारा पुलिया बनाई जहां बारिश में कटाव होने के बाद कुछ डंपर मोरम डाला लेकिन रोड पर डामरीकरण या अर्थ वर्क अभी तक नहीं कराया गया ना ही रोड पर पैच वर्क किया। सिर्फ मुख्य मार्ग के यहां लगे बोर्ड पर ही रंगाई पुताई हुई है जबकि इसके साथ बने रोड पर डबल से डामरीकरण करा दिया गया। लेकिन इस मार्ग की ओर किसी ने आकर भी नहीं देखा जिससे रोड पूरा जर्जर हालत में हो चुका है। केलाश पटेल बाबूजी शंकर पुर ने बताया कि हमने घटिया निर्माण के बारे में विभागीय अधिकारियों को भी सूचना की थी और ठेकेदार को भी लेकिन इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया। रोड काफी उखड़ चुका है जिससे वाहन चलाने में परेशानी आ रही व कुछ लोग गिरकर घायल भी हो रहे। यह मार्ग जब से बना है उसके बाद से इस मार्ग पर ना तो पेचवर्क हुआ है ना ही साइड ठीक कि सिर्फ मुख्य मार्ग पर लगा बोर्ड पर ही पुताई कर लिख कर चले जाते हैं।