The world is full of many mysteries that no one has solved till today. It is not as if no one has tried to solve these tangled knots. Actually, every time scientists or researchers try to find out the truth behind these mysteries, they get entangled. Today we are going to tell you about one such mysterious place. Actually, one such place is about 145 kilometers from Agartalla, the capital of Tripura, which is known as Unakoti. It is said that there are a total of 99 lakh 99 thousand 999 stone idols, whose secrets have not been solved till date. Such as- Who made these idols, when and why did they be made, and why is it less important that in a crore? However, there are many stories behind it, which are surprising.
दुनिया कई ऐसे रहस्यों से भरी पड़ी हैं, जिन्हें आज तक कोई नहीं सुलझा पाया। ऐसा भी नहीं है कि, इन उलझी हुई गुत्थियों को सुलझाने की किसी ने कोशिश न की हो। दरअसल वैज्ञानिक या शोधकर्ता जितनी बार भी इन रहस्यों के पीछे का सच जानने की कोशिश करते हैं, वो उतना ही उलझ जाते। आज हम आपको ऐसी ही एक रहस्यमयी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं। दरअसल, एक ऐसी ही जगह है त्रिपुरा की राजधानी अगरतल्ला से लगभग 145 किलोमीटर दूर, जिसे उनाकोटी के नाम से जाना जाता है। कहते हैं कि यहां कुल 99 लाख 99 हजार 999 पत्थर की मूर्तियां हैं, जिनके रहस्यों को आज तक कोई भी सुलझा नहीं पाया है। जैसे कि- ये मूर्तियां किसने बनाई, कब बनाई और क्यों बनाई और सबसे जरूरी कि एक करोड़ में एक कम ही क्यों? हालांकि इसके पीछे कई कहानियां प्रचलित हैं, जो हैरान करने वाली हैं।
#Tripura #MysteriousPlace