Ahead of the assembly elections in Bihar, which is expected to be held in October-November, the Election Commission on Thursday said coronavirus patients and those above the age of 65 will be allowed to vote by using postal ballot.Watch video,
कोरोना संक्रमण के बीच चुनाव आयोग ने आज बड़ा फैसला लिया है. कोरोना को देखते हुए चुनाव आयोग ने 65 साल की उम्र से अधिक के लोगों को पोस्टल बैलेट द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अनुमति दे दी है. इसके साथ-साथ कोरोना संक्रमित मरीज भी पोस्टल बैलट के जरिए अपने वोटिंग राइट का इस्तेमाल कर सकते हैं. पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें.
#ElectionCommission #PostalBallot