IPL 2020| IPL 13| Vivo IPL| Vivo Company| Paytm| Dream XI| Biju| Swiggy| BCCI| Sponsor of IPL| Indian Cricket|
पिछले दिनों सीमा पर चीन के साथ चाहे कुछ भी हुआ हो, भले भारत सरकार ने चीन के 59 ऐप्स पर रोक लगा दी हो, लेकिन चीनी कंपनी वीवो इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के साथ जुड़ी रहेगी. यह अब करीब करीब साफ हो गया है. आईपीएल कब होगा, यह भले पता न हो, लेकिन अगर कुछ बड़ा उलटफेर न हुआ तो प्रायोजक वीवो ही होगा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि अगर करार खत्म करने के नियम से आईपीएल के टाइटल प्रायोजक वीवो को फायदा होता है तो फिर बीसीसीआई के इस चीनी मोबाइल कंपनी से नाता तोड़ने की संभावना नहीं है.
#IPL2020 #IPL13 #VivoIPL