बुधवार देर रात्रि बाइक सवार बदमाशों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया। पत्नी और साली के साथ बाइक पर जा रहे युवक को बदमाशों ने गोली मार दी। मथुरा निवासी संतोष पत्नी रजनी और साली सुमन के साथ बाइक द्वारा सिरसागंज से ससुराल फूलापुर बेंगई जा रहा था। सोथरा मैनपुरी मार्ग पर पीछे से आ रहे बाइक सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक करते हुए उन्हें रोक लिया और महिला के कानों से जेवर छीन लिए। 10 हज़ार की नकदी भी लूट ली। युवक के विरोध करने पर गोली चला दी जो उसके कंधे में लगी। चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। लोगों को आता देख बदमाश फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। सूचना पर एसपी ग्रामीण राजेश कुमार पहुंच गए, उन्होंने घायलों को अस्पताल भिजवाया। वहीं इस मामले में एसपी ग्रामीण का कहना है कि बदमाशों की तलाश की जा रही है जल्द ही वह पुलिस की गिरफ्त में होंगे।