भोजपुरी फिल्मो के बहुचर्चित सिंगर और एक्टर गुंजन सिंह का नया गाना रिलीज़ हुआ है जो काफी चर्चाओं में है.इस गाने को टिक टॉक एप पर बनाया गया है.अपने गुस्से को इस गाने के माध्यम से जाहिर किया है गुंजन सिंह ने.गुंजन सिंह चीन के बनाये इस एप के विरोध में है और यही कारण है की भारत सरकार द्वारा टिक टॉक बैन के सपोर्ट में है गुंजन सिंह.