India में एक दिन में रिकॉर्ड 500 से ज्यादा मौत, Mumbai में धारा 144

Webdunia 2020-07-02

Views 60

भारत में बुधवार को कोविड-19 से 1 दिन में रिकॉर्ड 507 लोगों की जान जाने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 17,400 हो गई, वहीं 18,653 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 5,85,493 हो गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह 8 बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में अब 2,20,114 लोगों का इलाज चल रहा है और 3,47,978 लोग ठीक हो चुके हैं। अधिकारी ने कहा कि अभी मरीजों के ठीक होने की दर 59.43 प्रतिशत है। कुल पुष्ट मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।


आकंड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 507 लोगों की जान गई है, उनमें से सबसे अधिक 245 मामले महाराष्ट्र के हैं। इसके बाद दिल्ली में 62, तमिलनाडु में 60, उत्तरप्रदेश में 25, कर्नाटक में 20, गुजरात के 19, पश्चिम बंगाल में 15, मध्यप्रदेश तथा राजस्थान के 8-8, आंध्रप्रदेश तथा तेलंगाना के 7-7, जम्मू-कश्मीर तथा पंजाब के 6-6, बिहार के 5, हरियाणा के 4, केरल, ओडिशा, पुडुचेरी तथा उत्तराखंड में 2-2 और असम तथा हिमाचलप्रदेश में 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS