PM Narendra Modi ने देश के नाम संबोधन में क्या-क्या कहा? Trending Viral Videos
राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए उनकी सरकार ने सही समय पर क़दम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि पीएम ग़रीब कल्याण योजना का विस्तार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब तक उनकी सरकार ने 80 करोड़ लोगों को तीन महीने तक मुफ़्त राशन दिया है और अब ये सुविधा नवंबर तक बढ़ाई जाएगी. मोदी ने कहा कि देश के मेहनतकश किसान और ईमानदार करदाता के कारण सरकार इस स्थिति में है कि वो ग़रीबों को मुफ़्त राशन देने में सक्षम है |
#trendingviralvideos #TVV #Boycottchina #modi #india #bjp #narendramodi #amitshah #memes #delhi #congress #corona #indian #covid #lockdown #rahulgandhi #hindu #namo #coronavirus #politics #rss #instagram #news #mumbai #love #meme #modiji #hinduism #stayhome #follow #indianpolitics