उतराव थाना क्षेत्र के बलरामपुर स्थित बाला प्रसाद कुशवाहा इंटरमीडिएट कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा यूपी बोर्ड परीक्षा में अपनी मेधा का डंका बजाते हुए अभूतपूर्व परिणाम दिया है। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्य ने मेधावी छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी। वही स्कूल का छात्र विकास कुमार हाई स्कूल में 86% अंक प्राप्त कर विद्यालय तथा जिले का नाम रोशन किया इनका सपना इंजीनियर बनने का है वही इंटर की छात्रा सत्यम यादव ने 78% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। उनका सपना है कि एक अध्यापिका बनकर देश की सेवा करें अब्दुल जा के प्रथम स्थान प्राप्त किया किरण यादव आशीष यादव प्रियंका यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया।