आज से मध्य प्रदेश के साथ शाजापुर में भी 'किल कोरोना' अभियान शुरू हुआ है। इस अभियान की प्रगति को लेकर शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन स्वयं ही इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इसी के अंतर्गत में आज शाजापुर जिले के मक्सी में कलेक्टर पहुंचे। यहां पर उन्होंने किल कोरोना अभियान के अंतर्गत किस प्रकार से दल के द्वारा काम किया जा रहा है कि व्यवस्था को देखा। उसके पश्चात झोंकर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।