तीन दिन पहले मेंथा गोदाम में लगी आग प्रकरण में 5 कारोबारियों पर FIR दर्ज

Patrika 2020-07-01

Views 12

मेंथा गोदाम में तीन दिन पहले लगी भीषण आग प्रकरण में आज पुलिस ने 11 लोगो की एक तहरीर पर पांच मेंथा कारोबारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर दर्ज कराने वाले 11 लोगो का आरोप है कि घनी आबादी के बीच अवैध रूप से पांचों मेंथा कारोबारी अत्यंत ज्वलनशील पदार्थ अपने मेंथा आयल गोदाम रखते थे, अचानक केमिकल में आग लगी जिससे उसका गोदाम जलकर खाक हो गया । मेंथा ऑयल गोदाम में लगी भीषण आग से हमारे घरों व दुकानों में रखी नगदी समेत बिल्डिंग्स आदि का 1 करोड़ 8 लाख 95 हज़ार का नुकसान हुआ है।


एडिशनल एसपी अरुण कुमार ने बताया कि 3 दिन पहले शाम तकरीबन 7:00 बजे तिलक नगर कॉलोनी में मेंथा कारोबारी के यहां मेंथा ऑयल में आग लग गई जिसकी वजह से अड़ोस पड़ोस में रहने वाले कई लोग प्रभावित हुए घरों की छतों के लेंटर चटक गए तो कहीं कई दुकानों में रखा सामान भी जलकर राख हो गया इस पूरे प्रकरण में 11 लोगों की तहरीर पर 5 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट आदर्श नगर कोतवाली में दर्ज कराई गई है पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। यह पांचों लोग अवैध रूप से घनी आबादी के बीच मेंथा आयल खरीदने बेचने का काम करते थे। सभी लोग थाना टाण्डा के गाँव लालपुर कला के रहने वाले हैं। मेंथा कारोबारियों के नाम हसनैन, असलम, खलील, बबुआ, मुर्शद अली हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS