There is anger in the country after the ongoing dispute between India and China on the border. People started boycotting Chinese apps and goods. In the midst of all this, the government has banned a total of 59 Chinese apps in India. China Foreign Ministry has expressed concern. Chinese Foreign Ministry spokesman Zhao Lijian said that China is very worried about this whole issue and information is being taken about the whole matter. However, it is also news that the Chinese government has also banned Indian websites.
भारत-चीन के बीच के बीच सीमा पर हुए चल रहे विवाद के बाद देश में गुस्सा है. लोगों ने चाइनीज ऐप्स और सामानों का बहिष्कार करना शुरू कर दिया. इन सबके बीच सरकार ने कुल 59 चाइनीज ऐप्स को भारत में बैन कर दिया है. चीन के विदेश मंत्रालय ने चिंता जाहिर की है. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा कि इस पूरे मसले पर चीन बहुत चिंतित है और पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है. हालांकि खबर तो ये भी है कि चीन सरकार ने भी भारतीय वेबसाइट्स पर प्रतिबंध लगा दिया है
#ChineseApps #ZhaoLijian #oneindiahindi