dog-informed-family-members-about-double-murder-happened-inside-home
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में डबल मर्डर की सनसनीखेज घटना सामने आई है। इस हत्याकांड का खुलास उस वक्त हुआ जब मोहित वर्मा का पालतू डॉगी जिंजर ने मोहित वर्मा के बड़े भाई संजय के घर जाकर तेज आवाज में भौंकना शुरू कर दिया। मोहित वर्मा के बड़े भाई को अकेले जिंजर के आने पर शक हुआ तो उन्होंने अपने छोटे बेटे को मोहित के घर भेजा। बेटे ने वहां पहुंचकर संजय को फोन कर बताया कि मोहित के घर के दरवाजे खुले पड़े हैं और घर में चाचा-चाची के शव पड़े हैं।